किया गया गिरफ्तार

The Ministry of Health and Prevention, MoHAP ने UAE के एक psychiatrist के license को रद्द कर दिया है। उसपर आरोप है कि वो मरीज़ों को जो बीमारी नहीं थी उसकी भी दवा दिया करता था।

 

बिना उचित इलाज़ के गैरजरूरी दवाएँ लिख दी

बताया गया कि ऐसा देखने में आया कि 20 से 30 साल के युवक उसके पास जरूरत से ज्यादा आने लगें थे। Sharjah Police और MoHAP की एक टीम को इस पर निगरानी रखने को कहा गया। फिर एक व्यक्ति को उस psychiatrist के पास भेजा गया और पाया गया कि उसने बिना उचित इलाज़ के गैरजरूरी दवाएँ भी लिख दी।

 

किसी तरह की शिकायत के लिए यहां करें संपर्क

MoHAP ने private health facilities के लिए अनेक तरह के कानून बनाये हैं जिससे लोगों के स्वस्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही किसी भी तरह की शिकायत के लिए आप toll free number 80011111 या via email: tawasol@moh.gov.ae पर संपर्क कर सकते हैं। चाहे तो पुलिस स्टेशन में भी इसकी शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment