Qatar Airways की तरफ से यात्रियों के लिए यात्रा गाइडलाइन जारी की गई है। लेबनान में हाल ही में हुए पेजर्स और walkie-talkies के साथ होने वाले धमाके को देखते हुए एयरलाइन ने यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
पेजर्स और walkie-talkies के साथ यात्रा पर लगाई पाबंदी
इस मामले में यह जानकारी दी गई थी किसी भी यात्री को पेजर्स और walkie-talkies के साथ यात्रा की अनुमति नहीं होगी। एयरलाइन के द्वारा इस मामले में ट्विटर पर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए इस निर्देश में कहा गया है कि Beirut Rafic Harirl International Airport (BEY) से यात्रा करने वाले यात्रियों के पास बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए।
बताते चलें कि अगले आदेश तक यात्रियों को किसी भी तरह से पेजर्स और walkie-talkies के साथ यात्रा पर पाबंदी लगा दी गई है। अगले आदेश तक इस नियम को लागू रखा जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार लेबनान के करीब 3 इलाकों में पेजर (यह एक प्रकार का डिवाइस है जिसे मैसेज प्राप्त किया जाता है) में हुए धमाके में 32 लोगों की जान चली गई है और 450 घायल हो गए हैं।
https://x.com/qatarairways/status/1836782990715666674