बैंकों के द्वारा ग्राहकों को दिए जाने वाले स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में सामान्य से अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। अगर आप भी अपनी मेहनत की कमाई पर बेहतर ब्याज दर चाहते हैं तो इन स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं। ध्यान रखने वाली बात यह है कि बैंकों के द्वारा दी जाने वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट लिमिटेड समय के लिए ही होती है।
30 सितंबर तक ही तय किया गया है टाईम लिमिट
ग्राहकों को इसी टाईम लिमिट के अंदर अपना पैसा जमा करना होता है। SBI और इंडियन बैंक में ऐसे स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की टाइम लिमिट जल्द ही समाप्त होने वाली है। इन स्पेशल फिक्स डिपॉजिट पर ग्राहकों को 7.05 फीसदी से लेकर 7.35 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है।
SBI की 400 दिन की अमृत कलश नामक स्पेशल फिक्स डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी का ब्याज दर दिया जा रहा है। 300 दिन वाली सुपर एफडी पर समान्य नागरिकों को 7.05 फीसदी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है।
वहीं आईडीबीआई बैंक की उत्सव एफडी स्कीम में भी ग्राहकों को 300, 375, 444, और 700 दिनों के लिए निवेश करना होता है। इसमें उन्हें 7.05 फीसदी से लेकर 7.35 फीसदी तक ब्याज दर मिलता है।