कोरोना ने मचाई थी भारी तबाही
कोरोना वायरस आने के बाद तेजी से फैलने लगा था जिसके बाद पूरे विश्व में तरह तरह की पाबंदियां लगाई गई थी। हर जगह पर टीकाकरण अनिवार्य हो गया था और पीसीआर टेस्ट करना सभी के लिए जरूरी। सभी देशों की आर्थिक स्थिति को नुकसान हुआ था और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। महामारी से बचाने के लिए लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई थी। चारों तरफ आवागमन ठप हो चुका था। हालांकि अब धीरे-धीरे पाबंदियों को हटाया जा रहा है लेकिन अभी भी कई ऐसे स्थान है जहां पर लोगों की सुरक्षा के लिए पाबंदियां लागू है।
कतर में प्रवेश के लिए नए नियम लागू
इस बार कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में भी इन पाबंदियों को लागू किया गया है ताकि सभी फुटबॉल प्रेमियों की रक्षा की जा सके। गुरुवार को एक बयान में कहा गया है कि सभी लोगों को negative COVID-19 test दिखाना होगा चाहे उनका टीकाकरण स्टेटस जो भी हो।
Negative PCR test result प्रस्तुत करना जरूरी
सुप्रीम कमेटी ने कहा है कि सभी 6 वर्ष से अधिक के लोगों को यात्रा के 48 घंटे के अंदर किया गया नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिजल्ट या फिर प्रवेश के पहले 24 घंटे के अंदर किया गया rapid antigen टेस्ट रिजल्ट दिखाना होगा।
प्रमाणित मेडिकल सेंटर के द्वारा ही करवाएं टेस्ट
यह बात ध्यान में रखें कि यह टेस्ट प्रमाणित मेडिकल सेंटर के द्वारा किया गया हो। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के फोन में Ehteraz एप्प होना चाहिए। अगर यह सारे नियम कोई मानता है और उसमें प्रवेश के बाद संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं तो कतर में उसका COVID-19 टेस्ट नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार अगर कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसे आइसोलेट कर दिया जाएगा। सभी लोगों को नियमों के पालन करने और खुद के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।