रेलवे का नया नियम
रेलवे के द्वारा यात्रियों को कई सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। अक्सर जानकारी के अभाव में लेकिन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। रेलवे की एक ऐसी ही सुविधा दी जाती है जिसके अनुसार आप बिना टिकट के ही ट्रेन में सफर कर सकते हैं।
कंफर्म टिकट नहीं है तब भी चढ़ सकते हैं ट्रेन में
बताते चलें कि कभी-कभी ऐसा होता है लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिलता है और लोग बिना टिकट के ही ट्रेन में चढ़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में उनपर जुर्माना लगाया जाता है। रेलवे का कहना है कि अब यह जुर्माना लोग अपने डेबिट कार्ड से ही पे कर सकते हैं। रेलवे अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को 4G से कनेक्ट कर रहा है।
कार्ड से कर सकते हैं पेमेंट
रेलवे ने अब ऐसा कदम उठाया है जिसकी मदद से आप ट्रेन में ही जुर्माना या फिर ट्रेन के टिकट का दाम दे सकते हैं। अगर आपके पास टिकट नहीं है तो भी आप आसानी से जाकर ट्रेन में बैठ सकते हैं और बाद में अपने कार्ड से टिकट का पेमेंट कर सकते हैं। इस सुविधा के आ जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।
लेना होगा प्लेटफार्म टिकट
नए नियम के मुताबिक अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आपको बस प्लेटफार्म टिकट लेकर ट्रेन में बैठ जाना होगा। इसके बाद TTE के पास जाकर अपने गंतव्य स्थान के लिए टिकट बनवा सकते हैं।