Electric Car का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और टाटा ने तेजी से इस मार्केट पर कब्जा भी किया है. जहां एक तरफ नेक्सॉन ईवी ने सेल्स के रिकॉर्ड बनाए, वहीं टियागो ईवी के लॉन्च होते ही इसकी कम कीमत और फीचर्स के चलते लोगों ने इसे बड़ी संख्या में बुक किया है.

 

लेकिन अब एक ऐसी कार लॉन्च होने जा रही है जो शायद टियागो के मार्केट को खराब कर दे. मुंबई की स्टार्टअप PMV देश की सबसे सस्ती ई कार EaS-E लॉन्च करने जा रही है. ये एक माइक्रो कैटेगरी की कार होगी.

जानकारी के अनुसार कंपनी EaS-E को 16 नवंबर को लॉन्च करेगी. इस कार की कीमत की बात की जाए तो ये केवल 4 लाख रुपये में उपलब्‍ध होगी. इसके साथ ही ये देश की सबसे सस्ती ई कार हो जाएगी. हालांकि इस कार में केवल 2 ही लोग सफर कर सकेंगे क्योंकि इसमें फ्रंट में एक और बैक में एक सीट ही होगी. हालांकि बैक सीट कुछ बड़ी होगी तो इसमें एक एडल्ट के साथ एक बच्चा आसानी से ट्रैवल कर सकेगा.

EaS-E interior Reveal - Personal Mobility Vehicle (PMV) - Smart Microcar -  YouTube

रेंज भी अच्छी

बताया जा रहा है कि EaS-E एक फुल चार्ज पर 160 किमी. की रेंज देगी. कंपनी इस कार के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दे रही है जो इसे 3 घंटे में फुल चार्ज कर देगी. हालांकि इसकी बैट्री स्पेसिफिकेशंस की कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन कार के कुछ फीचर्स की जानकारी लीक हुई है. कार में दो ड्राइविंग मोड होंगे, इसमें फ्रंटर और रियर ड्राइव होगा. इसमें रिमोट पार्किंग असिस्ट के साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल एसी भी होगा. साथ्‍ज्ञ ही क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग का ऑप्‍शन भी आपको मिलेगा. वहीं टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी इसे खास बनाएंगे.

 

पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात

EaS-E इतनी स्लीक है कि आपको पार्किंग की समस्या नहीं होगी. साथ ही इसकी स्विफ्ट ड्राइव इसे ट्रैफिक के भी एक सक्सेसफुल कार के तौर पर एस्टेब्ल‌िश करेगी. इस कार को पीएमवी काफी लंबे समय से तैयार कर रही थी और कई बार इसका इंतजार किया जा रहा था. पहले इसके अक्टूबर में ही लॉन्च होने की चर्चा थी लेकिन अब ये नवंबर में लॉन्च होने जा रही है.

Toyota ने लाया सस्ता CNG गाड़ी. 28 के माईलेज वाला मज़बूत गाड़ी मात्र 25 हज़ार में हो रहा हैं बुक

वाहन चालको को तोहफ़ा. नहीं लगेगा किसी भी प्रकार इन रूटो पर TOLLTAX. 2034 तक नहीं देना हैं कोई पैसा

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.