RAILWAY RECUITMENT 2024: रेलवे में नौकरी ढूंढने वालों के लिए खुशखबरी है. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2023 है.
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने कुल 55 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें ग्रुप C में Level 2, level 3, level 4 और level 5 पर 21 और ग्रुप D में कुल 33 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी, 2024 तक 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें SC/ST/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में कोई छूट नहीं दी गई है।
ग्रुप D के पदों के लिए उम्मीदवार को कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए और ITI या उसके समकक्ष किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं, ग्रुप C के लेवल 2, 3 और 4 के पदों के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है और ग्रुप C के लेवल 5 के पदों के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलेगी, जिसमें 5,200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये तक का पे बैंड होगा।
इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार साउथ ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.