रेल यात्रा के दौरान अगर आपको छोटे ब्रेक लेने पड़े या एक-दो दिन का ही काम हो और उसे निपटा कर वापस घर जाना हो तो ऐसे स्थितियों में अब आपको होटल खोजने की जरूरत नहीं है और ना ही उसके लिए ज्यादा पैसे देने की जरूरत है. हर तरीके से सुरक्षित और बजट में रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए नई सेवा शुरू कर दी है.
मुंबई सेंट्रल व छत्रपति शिवाजी टर्मिनल की तरह दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों के लिए स्लिपिंग पाड की सुविधा देने की तैयारी है। इसकी शुरुआत पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी। इससे उन्हें स्टेशन परिसर में ही कम पैसे में आराम करने की सुविधा मिल जाएगी।
सबसे सस्ता व्यवस्था होगा.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले सप्ताह इसका टेंडर जारी होगा। बाद में इसका किराया तय किया जाएगा। मौजूदा किराया कि सारे विकल्पों से यह विकल्प सबसे सस्ता और सुविधाजनक रखा जाएगा.
लाजवाब सुविधाओं से लैस होगा नया व्यवस्था.
स्लिपिंग पाड में एक से दो यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी। इसमें यात्रियों को इंटरनेट, फोन चार्जिंग, शौचालय जैसी सुविधा उपलब्ध होगी। भोजन के लिए उन्हें खानपान के स्टाल पर जाना होगा। आनलाइन भोजन भी मंगा सकेंगे। पुरानी दिल्ली पर यात्रियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर बाद में आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन सहित अन्य स्टेशनों पर यह सेवा शुरू की जाएगी।
इतना व्यवस्था के लागू होने के साथ ही दिल्ली रेलवे स्टेशन और बड़े रेलवे स्टेशन के आसपास लगे Oyo होटल और अन्य होटल जिसके दलाल लोगों को अक्सर होटल में रूम दिलाने के नाम पर तंग करते रहते हैं उनकी छुट्टी हो जाएगी. सामान्य तौर पर 1 से 2 दिन में काम निपटाने वाले लोग आसानी से रेलवे के इस सुविधा का आनंद ले कर अपना पूरा कार्य पूरा कर सकेंगे.