FACEBOOK जो सिर्फ़ मनोरंजन फोटो वीडियो देखने दिखाने तक सीमित नहीं है।
आज हम बात कर रहे है META COMPANY FACEBOOK के बारे में जो सिर्फ़ फोटो वीडियो न्यूज़ देखने दिखाने एवं मनोरंजन मात्र के लिए नहीं है, बल्कि इस प्लेटफार्म पर बड़ी बड़ी कंपनियाँ एवं उनके कर्मचारियों का रोज़गार टिका हुआ है। बीते साल फ़ेसबुक ने इंस्टेंट आर्टिकल नाम का फ़ीचर हटा दिया जिससे लाखों न्यूज़ पब्लिशर अपने रोज़गार को खो बैठे।
चल पड़ा है रिल्स का दौर
फ़ेसबुक अभी के समय में न्यूज़ हो या वीडियो सभी कुछ रिल्स के रूप में देखे जा रहे है। इससे रिल्स बनाने वाले क्रिएटर को फ़ेसबुक द्वारा पैसा भी दिया जाता है। इस फील्ड में बड़ी बड़ी कंपनियाँ भी है जो रिल्स एवं बेहतर वीडियो बेहद पैसे खर्च करके बनाते है इसके बदले वो अपने कंपनी के फ़ेसबुक पेज को मोनीटाइज़ कर पैसे कमाते है। इन पैसों से वीडियो या रिल्स बनाने वाले क्रिएटर को काफ़ी वित्तीय मदद पहुचता है। लेकिन अब नहीं है ऐसा
क्रिएटर सपोर्ट में पूरी तरह फेल है FACEBOOK
क्रिएटर को अगर पेआउट (पेमेंट क्रेडिट) होने में किसी भी प्रकार का समस्या होता है तो उसे सपोर्ट करने में फ़ेसबुक पूरी तरह से असमर्थ है, ताज़ा उदाहरण आपके सामने आप सभी भी RANDOM CRAFT नाम के फ़ेसबुक पेज का वीडियो ज़रूर देखते होने जिसपे बेहद ही क्रिएटिव एवं आकर्षक वीडियो देखने को मिलता है, इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है।
FACEBOOK ने सस्पेंड किया पेआउट खाता
RANDOM CRAFT के वीडियो द्वारा बना पैसा FACEBOOK द्वारा रोक कर उनका पेआउट सस्पेंड कर दिया गया है, RANDOM CRAFT कंपनी में दर्जनों कर्मचारी कार्यरत है जिनको facebook के पेआउट से ही बेतन दिया जाता है। तस्वीरों में आप देख सकते है कितना खूबसूरत एवं बड़ी टीम है RANDOM CRAFT, लेकिन फ़ेसबुक द्वारा खाता सस्पेंड होने के बाद RANDOM CRAFT ने बेहद भावनात्मक पोस्ट लिखते हुए अपने कंपनी को बंद करने की घोषणा कर दी है।
RANDOM CRAFT 25 OCTOBER के बाद नहीं दिखेगा कोई वीडियो
RANDOM CRAFT ने आख़िरी फ़ेसबुक पोस्ट लिखते हुए कहा है की RANDOM CRAFT 25 अक्टूबर के बाद पूरी तरह बंद हो जाएगा, जिसका मतलब है अब इस तारीख़ के बाद आप दर्शकों को कोई वीडियो देखने को नहीं मिलेगा, हमारे कंपनी को बंद करने के पीछे फ़ेसबुक द्वारा हमारे खाते को सस्पेंड करना है।META FOR CREATORS ये शब्द सिर्फ़ कहने के लिए है।
RANDOM CRAFT ने किया था दो साल कड़ा मेहनत
RANDOM CRAFT का कहना है की इन्होंने दो साल कड़ा मेहनत करके पेज को इस लायक़ बनाया जिसका आज हम सभी को अफ़सोस हो रहा है। इससे दर्जनों परिवारों का घर चलता है, अब हमारे सभी कर्मचारी अपना नौकरी खो रहे है। हमने अपने समस्या के समाधान के लिए बहुत प्रयास किया लेकिन फ़ेसबुक द्वारा उन्हें नज़रअन्दाज़ कर दिया गया।
FACEBOOK के कर्मचारियों से मिला सिर्फ़ आश्वासन
सपोर्ट एवं समाधान के बदले हमें जॉर्ज, एडम, राचेल, लोरेना आदि नाम से फ़ेसबुक कर्मचारियो से सिर्फ़ आश्वाशन मिला लेकिन बाद में उन्होंने ने भी ठंडे बस्ते में मामले को रखकर सपोर्ट बंद कर दिया। ईमेल पर अधिकतर जवाब AI आधारित या ऑटो जेनेरेटेड ईमेल मिला जिसका कोई मतलब नहीं होता ऐसे ईमेल बिलकुल व्यर्थ होते है।
RANDOM CRAFT ने कहा अलविदा
बेहद इमोशनल पोस्ट करते हुए RANDOM CRAFT ने लिखा है की हमारे सभी प्रिय फॉलोवर को दिल से शुक्रिया जिन्होंने हमारा वीडियो देखा एवं समर्थन किया, हेम अपने फॉलोवर को बताते हुए बेहद दुख हो रहा है की RANDOM CRAFT एवं हम सभी की ओर से सभी को धन्यवाद।
FACEBOOK भारी घाटे में, अब क्या है आगे भविष्य
FACEBOOK कंपनी अत्यधिक पैसा डिजिटल ऐड से बनाता है लाखों अलग अलग कंपनियाँ फ़ेसबुक पर प्रचार के लिए करोड़ों रुपये खर्च करता है, जिससे फ़ेसबुक को भारी मुनाफ़ा होता है, लेकिन बीते कई सालो से घाटे में चल रहे फ़ेसबुक को अब और बुरे दिन देखने को मिल सकते है, क्योकि अगर इसी तरह कंटेंट क्रिएटर फ़ेसबुक प्लेटफार्म को छोड़ते गये तो वो दिन दूर नहीं जब फ़ेसबुक कंपनी ही दिवालिया हो जाये। इससे बचने के लिए फ़ेसबुक को सपोर्ट सिस्टम को अत्यधिक मज़बूती देने की आवश्यकता है।