मेष 21Mar-19Apr- साझेदारी के कार्यों से जुड़े जातक निर्णय लेने में सावधानी रखेंआर्थिक चिंता रह सकती है. मानसिक तनाव रहेगा.
वृषभ 20Apr-20May- कार्यक्षेत्र कारोबार में | उत्साहपूर्वक लगे रहेगी साझेदारी के कार्यों में संतुलित भाषा का प्रयोग करें, अधीनस्थजनों का सहयोग मिलेगा,
मिथुन 21May-21Jun-नौकरी पेशा जातक को आर्थिक लाभ के योग है. व्यापारिक निवेश के निर्णय स्थगित करें, पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा
कर्क 22Jun-223ul नौकरी पेशा जातक को | बदलाव या नये अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं. आर्थिक विकास प्राप्त होगा, दिनमान शुभ हैं.
सिंह 233ul-22Aug-व्यापार में परिश्रमपूर्वक कार्य | सफलता देगा, स्वास्थ्य के लिए मध्यम है. उदरजन्य रोग परेशान कर सकते हैं.
कन्या 23Aug-22Sep- व्यापारिक निर्णय दूरवर्शिता पूर्वक लेना चाहिए. नौकरी पेशा जातक को पराक्रमपूर्वक लाभ मिल सकता है
तुला 23Sep-220ct नौकरी पेशा जातक को सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा, निम्नजनों का सहयोग मिलेगा, पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
वृश्चिक 230ct-21Nov- कार्यक्षेत्र एवं कार्यस्थल से संबंधित व्यवधान दूर होंगे, आर्थिक प्रगति मिलेगी, दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा दिनमान अनुकूल है.
धनु 22Nov-21Dec-मान-सम्मान की प्राप्ति होगीमानसिक तनाव रह सकता है. व्यापारिक चुनौतियां बनी रहेंगीदिनमान मध्यम है.
मकर 22Dec-19Jan-नौकरीपेशा जातक को | प्रवास के योग हैं, प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्रदान करेगा दिनमान अनुकूल है.
कुंभ 203an-18Feb- सेहत में सुधार की स्थिति बनती है, कार्यक्षेत्र में नये अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं. भूमि, स्थायी संपत्ति से लाभ के योग हैं.
मीन 19Feb-20Mar- नौकरी पेशा जातक को वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना मिलेगी. व्यापारिक स्थिती में सुधार होगा. दिनमान शुभदायक