मेष 21Mar-19Apr- मौसमी बीमारियां कष्ट दे सकती है. पारिवारिक सुखद रहेगा. निर्णय शांतिपूर्वक लेना चाहिए.

वृषभ 20Apr-20May- आर्थिक निवेश सोझ समझकर करें. लघुजनों का सहयोग मिलेगाविदेशी क्षेत्र से जुड़े जातक को लाभ मिल सकता है.

मिथुन 21May-21Jun- प्रशासनिक क्षेत्र में कार्यरत जातक को लाभ मिल सकता है. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. दिनमान मध्यम है.

कर्क 223un-223ul- प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में छोटी-मोटी बाधाएं उत्पन्न हो सकती है. लेकिन सफलता प्राप्त होगी. दिनमान अनुकूल है.

सिंह 233ul-22Aug- कार्यक्षेत्र में वरिष्ठजनों का सहयोग मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी. दिनमान मध्यम है.

कन्या 23Aug-22Sep पराक्रमपूर्वक कार्यक्षेत्र के व्यवधान दूर होंगे. रुका धन मिल सकता है. व्यापार में तरक्की मिलेगी.

तुला 23Sep-220ct- सरकारी क्षेत्र से जुड़े जातक को लाभ के योग निर्माण हो रहे. आर्थिक सौख्य रहेगा, पारिवारिक सुखद है.

वृश्चिक 230ct-21Nov- कारोबार व्यापार में ध्यान बनाए रखें. यशप्रद परिणाम प्राप्त होगा, दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा दिनमान अनुकूल है.

धनु 22Nov 21Dec- कर्मक्षेत्र कारोबार के लिए यथास्थिति बनी रहेगी. अचानक खर्चों में वृद्धि होगी, परिश्रमपूर्वक सफलता मिलेगी.

मकर 22Dec-19Jan व्यापारिक जातक को परिश्रम की अधिकता रहेगी. खर्चों में वृद्धि हो सकती है आर्थिक निर्णय सोच समझकर कर ले.

कुंभ 20Jan-18Feb- दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. अधिनस्थजनों का सहयोग मिलेगा. संतानपक्ष से सहयोग मिलेगा, दिनमान अनुकूल है.

मीन 19Feb-20Mar व्यापार कारोबार में विस्तार | होगा, भूमि स्थायी संपत्ति से लाभ मिल सकता है, पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.