भारत सरकार के द्वारा जनहित में कई योजनाएं चलाई जाती हैं
भारत सरकार के द्वारा जरूरतमंदों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। इन्हीं में से एक है राशन कार्ड की योजना जिसमें जरूरतमंदों को निशुल्क या कम कीमत में राशन की सुविधा दी जाती है।
लेकिन इसमें ऐसे भी कई लोगों का नाम सामने आता है जो अवैध तरीके से राशन कार्ड की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही भी की जाती है। इसके अलावा ऐसे भी कई लोग हैं जो राशन कार्ड होते हुए भी लम्बे समय से राशन नहीं ले रहे हैं ऐसी स्थिति में उनके लिए एक अपडेट निकलकर सामने आ रही है।
लंबे समय से राशन नहीं उठाया तो जानिए यह खबर
बताते चलें कि सोमवार को जमशेदपुर में आपूर्ति विभाग की बैठक के दौरान ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही का फैसला लिया गया है जो काफी लंबे समय से राशन की सुविधा का लाभ नहीं उठा रहे हैं। इस लिस्ट में हजारों राशन कार्ड हैं। इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कहा गया है कि जो भी राशन कार्ड धारक पिछले 6 महीने या उससे अधिक समय से राशन नहीं उठा रहा है तो उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
ऐसे हजारों राशन हो जायेंगे रद्द
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लंबे समय से राशन नहीं उठाने वालों के 34439 राशन कार्ड को रद्द करने का आदेश दिया गया है। वहीं 6 महीने से या इससे अधिक समय तक राशन न उठाने वालों की संख्या 25955 है और 12 महीने या इससे अधिक समय से राशन न उठने वालों की संख्या 8484 है। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि राशन केवल योग्य राशन कार्ड धारकों को मिले। इससे बचने के लिए आपको लगातार राशन कार्ड की मदद से राशन लेते रहना होगा।