खाद्यान्न वितरण प्रणाली के तहत कम कीमत में अनाज की सेवा लेने वाले लोगों के लिएअच्छी खबर है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वितरण के नए नियम 1 नवंबर से लागू होने वाले हैं। कोटा में अब पहले से अधिक अनाज की सेवा मिलेगी।
बढ़ाई गई अन्न बिक्री की क्वांटिटी
अधिकारियों के द्वारा इस मामले में यह जानकारी दी गई थी कि अब नवंबर से ग्राहकों को ढ़ाई किलो गेहूं और ढाई किलो चावल दिया जाएगा। यह बता दे कि पहले एक कार्ड पर प्रति यूनिट 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं दिया जाता था। अंत्योदय कार्डधारक पर भी अन्न वितरण की क्वांटिटी बदलाव किया जाएगा।
पहले जहां प्रति कार्ड 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं मिलता था अब वहीं अब 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं दिया जाएगा। सभी राशन उपभोक्ताओं सहित राशन वितरण करने वाले लोगों को इस बात की जानकारी दी गई है। योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को निशुल्क अनाज की व्यवस्था करके उन्हें मदद पहुंचाई जाती है।