अदानी ग्रुप के ऊपर आए हिंडनवर्ग रिपोर्ट के बाद ताश के पत्तों की तरह कंपनी के सारे शेयर धारा सही होते चले गए. RBI ने भी अब अदानी समूह के ऊपर बड़ा रिपोर्ट तलब किया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से तलब किए गए रिपोर्ट के कारण SBI इत्यादि के हाथ पांव फूल गए हैं.

 

RBI ने ADANI GROUP का मांगा लोन बुक.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अदानी समूह के गिरते शेयरों के बीच उसको दिए गए हर बैंक से लोन की जानकारी को मांगा है. इस जानकारी के मांगने के बाद पता चला है कि केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अदानी के 2.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर लोन है.

अडानी समूह ने अपने अदानी एंटरप्राइज के 20000 करोड़ों रुपए के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर को वापस ले लिया है वही अदानी समूह के कंपनियों के शेयर में लगभग 100 अरब डॉलर की गिरावट आई है. लिहाजा गौतम अदानी अमीरों के लिस्ट में भी नीचे फिसलते चले गए हैं.

 

Adani को मना किया गया.

सबसे चाचा की बात यह रही कि स्विट्जरलैंड के ऋण दाता क्रेडिट स्विस ने अपने नए फैसले में अडानी के बांड को देकर कर लेने वर प्रतिबंध लगा दिया है और अडानी के बांड को क्रेडिट सुईस ने चलन से बाहर कर लिया है.

वही नए फैसले में गुरुवार को सिटीग्रुप ने भी अडाणी समूह के सिक्योरिटीज को स्वीकार करना बंद कर दिया है जिसके वजह से अदानी समूह के शेयरों के और कंपनी के वैल्यूएशन पर बड़ा असर हुआ है.

 

Permalink: https://gulfhindi.com/rbi-asks-adani-group-loan-book/

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।