महज ₹1.99 के शेयर को अगर आपने लॉन्च होने के उपरांत खरीद लिया होता और आप आज उससे और को रखे होते तो उसकी एक शेयर की कीमत 1269 रुपए 50 पैसे होते हैं. अभी फिर से इस शेयर में खरीदारी का मौका आया है. Shri Ram Finance Share दोबारा से गिरने के बाद फिर से लंबे समय में अच्छा रिटर्न देने के स्थिति में आ चुका है. Yes Securities ने इस कंपनी में शेयर खरीदने के लिए सही स्थिति बताया है.
गिरा हैं शेयर तो मौक़ा हैं ख़रीदने का.
इस साल के शुरुआत से लेकर अब तक में यह शेयर 2 फरवरी के मार्केट बंद होने तक 8.39% गिरा है. लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार मजबूत फंडामेंटल के वजह से इस कंपनी में निवेश को करने का सलाह दिया गया है.
साल के शुरुआत में जहां इस शेयर की कीमत जहां ₹1350 थी वहीं 2 फरवरी को मार्केट बंद होने तक इसकी कीमत ₹1269 पर आ चुकी है.
जाएगा 1600 से ऊपर.
विशेषज्ञों के अनुसार इस कंपनी का शेयर लंबे समय के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं और इसकी कीमत 1685 ₹ तक जा सकती है. लंबे समय में मजबूत फंडामेंटल के वजह से यह शेयर आसानी से निवेशकों को ज्यादा लाभ देगा.
अगर महज किया होता ₹20000 इन्वेस्ट तो आज होते करोड़पति.
इस कंपनी के शेयर की कीमत आज से 22 साल पहले फरवरी महीने में महज ₹2 के आसपास थी. अभी आज के समय में इसकी कीमत 1269 रुपए हैं.
22 साल पहले अगर आपने कौड़ियों के भाव में महज 20000 कर शेयर खरीदा होता तो आपको 10,000 से और मिले होते हैं और आज के कीमत के अनुसार इसकी कुल वैल्यू 12690000 रुपए होती अर्थात आप 1.269 करोड़ के मालिक होते हैं.
ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक की कहानियां और उसके ऊपर विशेषज्ञों के द्वारा दिए गए नए टारगेट प्राइस की जानकारी के लिए GulfHindi.com को टेलीग्राम पर सब्सक्राइब करें.
Permalink: https://gulfhindi.com/shri-ram-finance-multibagger/