तेजी से वायरल हो रहा है यह मैसेज
अडानी के खिलाफ Hindenburg Research का रिपोर्ट आने के बाद शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है। शेयर में निवेश करने वाले लोगों में तो खलबली साफ दिख रही है लेकिन जिन्होंने बैंकों में अपना पैसा जमा किया हुआ है वह आम ग्राहक भी कम बेचैन नहीं हैं। क्या इसका असर संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाले भारतीय कामगारों पर भी पड़ा है और वह इससे संबंधित कड़े कदम उठा रहे हैं? आइए जानते हैं कि आखिर यह सवाल क्यों उठ रहा है?
यूएई के Al Ain के Bank of Baroda branch में इक्कठा हो कर अपना अपना अकाउंट बंद करवा रहे हैं लोग?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर कई कामगारों को इकट्ठा देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कई लोग तस्वीर के साथ दावा कर रहे हैं कि यहां इकट्ठे लोग बैंक ऑफ बड़ौदा में अपने अकाउंट को बंद करवाने के लिए आएं हैं क्योंकि वह अडानी को अभी भी बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से दिए जा रहे फंड और मदद से खफा हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर के साथ यह भी कह रहे हैं कि जब से बैंक ऑफ बड़ौदा के सीईओ ने कहा है कि अभी भी वह अडानी को फंड करेंगे उसके बाद से कई लोग बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना अकाउंट बंद करवाने के लिए इसी तरह यूएई के Al Ain के Bank of Baroda branch में इक्कठा हो रहे हैं।
क्या है सच्चाई, क्या वाकई में कामगार अपना अकाउंट अडानी की वजह से बंद करवा रहे हैं या बात कुछ और है?
इस वायरल हो रहे मैसेज के जवाब में Bank of Baroda ने खुद बयान जारी कर इस खबर के गलत होने की पुष्टि की है। बैंक ने कहा है कि फोटो तो सही है लेकिन इसके साथ दिया जा रहा मैसेज गलत है। यूएई के Al Ain में बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच एक साल पहले ही बंद का फैसला लिया गया था जिसके लिए खुद central bank of UAE ने अनुमति दी थी। इस तस्वीर का अडानी के स्कैम से कोई लेना देना नहीं है।
सभी ग्राहकों से कहा गया है कि वह अपना अकाउंट 22.03.2023 से बंद कर लें या फिर बैंक के Abu Dhabi branch में ट्रांसफर करवा लें। बैंक ने कहा है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत खबर पर यकीन न करें।
Bank of Baroda – Al Ain Branch , UAE
Massive crowds queueing up outside Bank of Baroda …. No not to withdraw or deposit money ….
To close their account with BoB after the Adani scam and the statement by its chief that BoB will still fund Adani Cos…
😁🤣😂 pic.twitter.com/KIYn8hW2r9— anwar ali (@Anwar_Hyd_) February 25, 2023
https://twitter.com/RishuPrakash19/status/1629864985278009345?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1629864985278009345%7Ctwgr%5E8861c0cda87c1b970f613475593955fb6836dcd3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fbusiness%2Fare-indians-queuing-up-outside-bank-of-baroda-in-uae-to-close-their-accounts-to-protest-more-money-lending-to-adani-group-amidst-share-market-bloodbath%2F404632%2F