कम कीमत में खरीद सकते हैं नया स्मार्टफोन
नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो अमेजन पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है जिनका लाभ उठाने के बाद आप काफी कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। पास पुराना स्मार्टफोन है तो उसे बदल कर नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। realme narzo N55 पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
क्या है realme narzo N55 स्मार्टफोन की खासियत?
स्मार्ट फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.72” Full screen display दिया गया है जो कि 90Hz ultra smooth refresh rate, 680nits की पीक ब्राइटनेस और 91.4% screen-to-Body ratio दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 64MP primary AI camera दिया गया है और 33W SUPERVOOC सुपर फास्ट चार्जिंग दी गई है जो 29 मिनट में ही जीरो से 50 फ़ीसदी तक स्मार्ट फोन चार्ज कर देता है।
क्या है इसकी कीमत?
इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो इसकी M.R.P. ₹12,999 है लेकिन इसपर अमेजॉन की तरफ से 15 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹10,999 रह जाती है। इसे ₹526 के ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं और इसपर 10350 रुपए का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।