Realme जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Realme 14 Pro series को नए साल के मौके पर भारत में लॉन्च कर सकता है। इस बात की जानकारी दी गई है कि में स्मार्टफोन को जल्दी भारत में 16 जनवरी को लांच किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप नए साल के मौके पर नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बड़ी खबर है।
क्या होगी Realme 14 Pro series स्मार्टफोन की खासियत?
इस बात की जानकारी दी गई है कि नए स्मार्टफोन में 1.5K resolution और ultra-thin 1.6mm bezels के साथ Quad-curved display हो सकता है। वहीं Triple flash camera system भी हो सकता है। साथ में high-resolution selfies वाला 32MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। Pearl White में Cold-sensitive color-changing technology हो सकता है।
वहीं यह स्मार्टफोन 80W SuperVOOC charging से लैस हो सकता है। यह स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए Pearl White, Suede Grey,Bikaner Purple और Jaipur Pink वेरिएंट में उपलब्ध होगा।