त्योहारी मौसम और ऑनलाइन सेल पर चल रहे Offer ख़त्म होने के साथ ही लोग बेहतर ख़रीदारी के लिए अलग अलग वेबसाइटों की तलाश कर रहे हैं जिसमें फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के उपरांत अब टाटा के Croma और रिलायंस के RelianceDigital ज़्यादा प्रभावी हो रहे हैं. रिलायंस ने बड़े 43 इन्च TV के ख़रीदारी के लिए ढेरों ऑफ़र लॉन्च किए हैं.

 

बड़े स्क्रीन के शौक़ वालों के लिए ऑफ़र.

बड़े टीवी Screen का मज़ा की इक्छा रखने वाले लोगों को रिलायंस ने नया तोहफ़ा प्रस्तुत किया है जिसमें ऑनलाइन ख़रीदारी करने वाले लोगों को सस्ते में 43 इंच टेलिविज़न ख़रीदने का मौक़ा मिलेगा. सबसे पहले रिलायंस ने तैंतालिस इंच टेलिविज़न का MRP घटाकर 19,999 में लॉन्च कर दिया है इसके बाद और भी पेमेंट ऑफ़र जारी किए हैं.

 

कार्ड से पेमेंट पर छूट.

HDFC RBL बैंक और अन्य कुछ बैंकों के कार्ड से पेमेंट करने पर रिलायंस डिजिटल ने 30 प्रतिशत तक छूट का ऐलान किया है. नये ऑफर के साथ ही टीवी की क़ीमत महज़ 14999 आ जाएगा. टीवी स्मार्ट और HD दोनों होगा.

 

बिना Interest का EMI.

स्टोर ने बिना किसी ब्याज के 6 महीने से 9 महीने तक का EMI विकल्प दिया हैं. इसमें कार्ड पर लगने वाला ब्याज Instant Discount के तौर पर ग्राहक को दिया जाएगा.

उपलब्ध हैं ढेर सारा Brand

Reliance ने oneplus, Sony, Samsung समेत लगभग सारे ब्रांड इस सेल में उतारे हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.