Reno12 5G and Reno12 Pro 5G smartphone
OPPO India जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। AI-powered camera फीचर के साथ Reno12 5G और Reno12 Pro 5G को लॉन्च किया जायेगा। इसमें AI Best Face, AI Eraser 2.0, AI Studio, और AI Clear Face जैसे फीचर मौजूद होंगे। AI Summary, AI Record Summary, AI Clear Voice, AI Writer, और AI Speak की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसमें AI Recording Summary function भी प्रदान की गई है जो जो ऑफिस मीटिंग से लेकर के, नोट्स, समरी और हिंदी इंग्लिश दोनों भाषाओं में 5 घंटे तक की मीटिंग की सुविधा भी प्रदान कर सकेगा।
कई और शानदार फीचर्स से होगा लैस
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह स्मार्टफोन कई और शानदार फीचर्स से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में AI Clear Voice भी मौजूद होगा जो कि बैकग्राउंड नॉइस को 40dB तक कम कर सकेगा। इससे यूजर को WhatsApp और Zoom आदि प्लेटफार्म पर बात करने में नॉइस को लेकर अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है।