रमजान का महीना अब जल्द ही शुरू होने वाला है ऐसे में सऊदी में इससे संबंधित तैयारी शुरू कर दी गई है। कहा गया है कि Grand Mosque में कुछ fast-breaking meals की सुविधा प्रदान किया जाएगा। इस दौरान क्रॉनिक डिजीज से जूझ रहे लोगों को low-calorie diet लेने की सलाह दी गई है।
जनरल अथॉरिटी ने लॉन्च किया पोर्टल
बताते चलें कि General Authority for Care of the Two Holy Mosques के द्वारा इसके लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशंस और इच्छुक लोग Iftar banquets के लिए सेवा प्रदान कर सकें। इस बात की जानकारी दी गई है कि क्रोनिक डिजीज से जूझ रहे worshippers के लिए low-calorie meals प्रदान किया जाएगा।
रमजान के दौरान मस्जिद में यह सेवाएं प्रदान की जाती है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। Grand Mosque में रमजान के पीक सीजन में यह सेवाएं प्रदान की जाती हैं।