सहारा में पैसा फंसा है तो अब मिल सकती है राहत
अगर सहारा इंडिया में आपका पैसा फंसा है या आपके दोस्तों परोजों का पैसा फंसा है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। ऐसे कई लोग हैं जो कोर्ट का सहारा ले रहे हैं और इसके बावजूद भी उन्हें किसी तरह का फायदा नहीं मिल पा रहा है। लोगों ने अपने सुनहरे भविष्य का सपना लेकर सहारा इंडिया में पैसा निवेश किया था लेकिन उन्हें कंपनी से केवल धोखा मिला।
सरकार कड़ाई के मूड में
मिली जानकारी के अनुसार अब सरकार इस दिशा में काम कर रही है और जल्द ही लोगों की समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। जिन लोगों ने अपना पैसा सहारा इंडिया में लगाया था उनके लिए खुशखबरी है। सरकार के वित्त विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया था जिसकी मदद से वह आसानी से शिकायत दर्ज करके अपनी समस्या का निदान कर सकते थे।
पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर तुरंत करें सूचित
इस हेल्पलाइन के जरिए दूसरे नॉन बैंकिंग कंपनियों और कॉर्पोरेटिव सोसाइटी के खिलाफ भी शिकायत की जा सकती है। झारखंड में पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 की मदद से आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं। झारखंड के लोगों के सहारा इंडिया में करीब 2500 करोड़ फंसे होने की बात कही जा रही है।