सहारा में पैसे जमा कर मुश्किल में फंसे लोग
सहारा इंडिया में पैसा लगाने वाले आज बेसहारा फिर रहे हैं। आए दिन सड़कों पर उतरकर निवेशक अपने पैसों का मांग करते हैं। लेकिन अब तक इस मामले में कुछ सकारात्मक खबर सामने नहीं आई है। कई लोगों ने अपने बुढ़ापे के लिए और कई लोगों ने बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए पैसे जमा किए थे लेकिन अब उन पैसों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। यह भी कहना मुश्किल है कि यह पैसे कब तक निवेशकों को मिलेंगे।
सहारा पर बाकी है हजारों करोड़ रुपये
बताते चलें कि सहारा में करोड़ों लोगों ने निवेश किया है जिनका पैसा अब फंस गया है। उन्हें अब कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है। सेबी ने सहारा को लोगों के पैसे 15 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाने का आदेश जारी किया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को 24,400 करोड़ रुपये निवेशकों को लौटाने के लिए कहा था। लेकिन इसमें किसी तरह की उपलब्धि नहीं मिली और निवेशकों को कोई लाभ नहीं पहुंचा।
आखिर क्यों नहीं मिल रहा है निवेशकों का पैसा
मीडिया रिपोर्टस के मुताबित बीते महीनों सहारा की तरह से कई बातें सामने आई। सहारा का कहना है कि सेबी के पास हमारे 25,000 करोड़ रुपए जमा होने के बाद भी निवेशकों को भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है। वहीं सेबी के अनुसार निवेशकों का डेटा ट्रेस नहीं होने के कारण पैसों के भुगतान में देरी हो रही है।