अगर आपने भी अपना पैसा सहारा में डाल रखा है तो आपके लिए काम की खबर है. सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को अब भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ मर्ज कर दिया गया है.
नए फैसले के साथ ही सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के तरफ से भुगतान का इंतजार कर रहे लोग अब अपने भुगतान को आसानी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से ले सकेंगे. आईआरडीए के निर्देश पर हुए बदलाव को सार्वजनिक तौर पर सूचित कर दिया गया है.
बीमा नियामक इरडा ने संकटग्रस्त बीमा कंपनी की वित्तीय स्थिति के मद्देनजर लिया फैसला
बीमा नियामक इरडा ने शुक्रवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की लगभग दो लाख बीमा की देनदारी के साथ-साथ संपत्तियों का तत्काल प्रभाव से अधिग्रहण करने का निर्देश दिया।
IRDA ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए एक बैठक में यह निर्णय लिया। इरडा ने 2017 में इसके कारोबार का हस्तांतरण आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस को करने का आदेश दिया था और उसी वर्ष प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने इस फैसले को निरस्त कर दिया था ।