सऊदी में वीजा को लेकर नई अपडेट जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि जिनके पास हज वीजा नहीं है उन्हें मक्का में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। 29 अप्रैल से यह नियम लागू कर दिया जाएगा। इस नियम के अनुसार ऐसे प्रवासी जिनके पास वैध परमिट नहीं है उन्हें मक्का में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
किन्हें मक्का में प्रवेश की अनुमति होगी?
मक्का में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी जिनके पास मक्का का रेजिडेंस परमिट है या फिर जिनके पास हज परमिट है या जो पंजीकृत तौर पर मक्का में काम करते हैं। दरअसल यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि मक्का में भीड़ पर काबू पाया जा सके। हज के दौरान मक्का में काफी भीड़ हो जाती है।
परमिट के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Permit के लिए Absher Individuals platform या the Muqeem portal के जरिए आवेदन कर सकते हैं। शनिवार को आंतरिक मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी गई है कि 13 अप्रैल तक उमराह तीर्थ यात्री सऊदी में Enter कर सकते हैं और सऊदी से Exit करने की तारीख 29 अप्रैल 2025 है।