SAUDI में घरेलू कामगारों के लिए आसान बनाने के लिए Absher platform के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है जो कि आंतरिक मंत्रालय के द्वारा लॉन्च किया गया है। Absher Reports service के जरिए कामगारों को अपना दस्तावेज प्राप्त करने, प्रिंट करने और सबमिट करने की अनुमति मिलती है।
आसानी से पूरा कर सकते हैं अपना काम
इसके जरिए घरेलू कामगार की जानकारी प्राप्त करने, फैमिली मेंबर्स की जानकारी प्राप्त करने, ट्रैवल रजिस्टर इनफॉरमेशन प्राप्त करने में मदद मिलेगी जिसके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। वहीं ट्रैफिक इनफॉरमेशन या ट्रैफिक उल्लंघन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए 25 Riyals का भुगतान करना होगा।
इसके जरिए Traffic Accidents Clearance Report प्राप्त करने के लिए 29 riyals का शुल्क चुकाना होगा। क्रिमिनल रिकॉर्ड रिपोर्ट के लिए 50 SR और Visitor Report के लिए 25 Riyals का भुगतान करना होगा।
इसका लाभ उठाने के लिए Absher account की मदद से लॉगिन करना होगा और फिर मोबाइल से प्राप्त किए गए ओटीपी से वेरीफाई करना होगा। इसके बाद “My Services.” पर क्लिक करना होगा। फिर “General Services.” पर क्लिक करके “Absher Reports.” चुनें। अब “Request a Report” पर क्लिक करें फिर सर्विस शुल्क चुकाएं।