Skoda Kodiaq: भारतीय कार मार्केट के अंदर अगर कोई गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर को टक्कर देती है, तो वह स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq) है। पहले इस गाड़ी के 3 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। लेकिन अब यह सिर्फ सिंगल वेरिएंट में ही ऑफर किया जाएगी।
Skoda Kodiaq: पूरे 2 लाख रुपये कीमत हुई कम
कंपनी ने भारत के अंदर इस गाड़ी के स्टाइल और स्पोर्टलाइन वेरिएंट को बेचना बंद कर दिया है। इसका जो L&K वेरिएंट है, उसकी कीमत 2 लाख रुपये कम हुई है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 41.99 लाख रुपये से शुरू थी, लेकिन अब इसकी नई कीमत 39.99 लाख रुपये से शुरू है।
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली
स्कोडा कंपनी की इस दमदार एसयूवी में 1984cc का इंजन मिलेगा, जो 320Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 4WD ड्राइव टाइप और ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। यह 7-सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है।
इन धांसू फीचर से है लैस
गाड़ी की माइलेज 12 से 13 Kmplके बीच में है, गाड़ी की बूट स्पेस 270 लीटर की है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड टेलगेट पावर्ड ड्राइवर सीट, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड फ्रंट सीट और इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे फीचर मिलेंगे।