- प्रवासी मजदूर को हटा कर सऊदी के लोगो से बदल दिया जाए
सऊदी अरब के मानव संसाधन विकास कोष और मार्केटिंग एसोसिएशन ने बाहर से आए हुए कार्यकर्ता को हटा कर सऊदी के स्थाई नागरिक को मार्केटिंग में प्राइवेट नौकरी देना शुरू कर दिया क्यूंकि दुनिया में चल रहे माहौल को देख पहले ही मंत्रालय ने चाहा कि प्रवासी मजदूर को हटा कर सऊदी के लोगो से बदल दिया जाए।
- प्रवासियों को बदलने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे
ओकाज़ अखबार ने कहा कि अधिकारियों द्वारा एक मेमोरेंडम जारी किया गया है जिसमें तीनों पक्षों के अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर है। जिसके तहत सऊदी अपने क्षेत्रो में मार्केटिंग पेशे को सौदिस बनाने और सउदी के अपने लोगो को कौशल बनाना और उनके साथ प्रवासियों को बदलने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।
- COVID-19 के आर्थिक प्रभाव को कम करने के प्रयास
बता दें सऊदी अरब में मार्केटिंग में काम करने वाले प्रवासियों की सही संख्या के बारे में कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं। मगर विदेश से आए हुए लोगो ने सऊदी अरब की कुल आबादी 34.8 मिलियन के लगभग 10.5 मिलियन बना ली है। और खाड़ी के देशों ने भी हाल ही में अपने नागरिकों पर COVID-19 के आर्थिक प्रभाव को कम करने के प्रयास में प्रवासियों को हटा कर अपने नागरिकों को रोज़गार देने के प्रयासों को आगे बढ़ाया है।GulfHindi.com