रियाद. सऊदी अरब प्रशासन (Saudi arab) ने एक नागरिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है जिस पर एक गैर-मुस्लिम एशियाई प्रवासी से अपशब्द कहने और इस्लाम धर्म (Islam) अपनाने के लिए जोर डालने का आरोप है. मीडिया में मंगलवार को छपी एक खबर में यह जानकारी दी गई. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसकी जांच करने के बाद ही गिरफ्तारी का आदेश किया गया है.

सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक प्रवासी व्यक्ति दिखाई दे रहा है जिसे कोई अरबी-भाषी व्यक्ति इस्लाम नहीं अपनाने, रोजा नहीं रखने के कारण अपशब्द कह रहा है और उसका अपमान कर रहा है. इस क्लिप में अपशब्द कहने वाला व्यक्ति दिखाई नहीं पड़ता.

लोक अभियोजन से जुड़े एक निगरानी केंद्र ने वीडियो की जांच की. लोक अभियोजन विभाग के आधिकारिक सूत्र ने कहा कि इस वीडियाे में दिखाया गया कि ‘एशियाई प्रवासी को इस्लाम धर्म अपनाने के नाम पर निवासी उसके साथ अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है.’ सूत्र ने कहा, ‘लोक अभियोजन (विभाग) ने अपमान करने वाले नागरिक की गिरफ्तारी का आदेश दिया.GulfHindi.com
Dubai Police बनी दुनिया की Number 1 चुस्त टीम. महज कुछ मिनट में पकड़ लेती हैं कोईं भी क्राइ’म
दुबई: दुबई पुलिस ने पूरी दुनिया में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। हाल ही में हुई एक जांच-परख में दुबई पुलिस को दुनिया की सबसे 'चुस्त...
Read moreDetails



