सऊदी अरब ने एक नया ताजा फैसला लेते हुए सऊदी अरब में प्रवासियों को नए कार्य के लिए प्रतिबंधित कर दिया है आइए अधिकारिक घोषणा किए हुए इस मामले में पूरी जानकारी जानते हैं.
सऊदी अरब के अथॉरिटी ने नए फैसले लेते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर मार्केटिंग के लिए प्रवासी सेलिब्रिटी का एडवरटाइजमेंट सऊदी अरब में नहीं चलेगा अगर उन्हें सऊदी अरब में विज्ञापन सोशल मीडिया के माध्यम से जारी रखना है तो उसके लिए उन्हें सऊदी अरब से लाइसेंस लेना होगा.
आपको बताते चलें कि सऊदी इस वक्त सऊदीकरण के रास्ते पर है जिसमें सऊदी अरब हर चीजों में सऊदी के नागरिकों को वरीयता देने को तरजीह दे रहा है. इस क्रम में सऊदी अरब ने कई महत्वपूर्ण जगहों पर प्रवासी कामगारों के जगह सऊदी अरब के नागरिकों को रखना शुरू कर दिया है और अलग-अलग डिपार्टमेंट में सऊदी अरब के नागरिकों के लिए रिजर्व कोटा भी जारी किया गया है.
सऊदी अरब के इस नए कदम को किसी अन्य दृष्टिकोण से ना देखते हुए सही दृष्टिकोण से जानिए और इसका सही दृष्टिकोण सऊदीकरण है जो सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा सऊदी विजन 2030 के अंतर्गत चल रहा है.
Notes: Banning non-Saudi celebrities from advertising on social media for marketing events, except after obtaining licenses.