अलग-अलग देश से ताल्लुक रखने वाले बहुत सारे लोगों को संयुक्त अरब अमीरात में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों को तोड़ने के JURAM में गि”रफ्तार किया गया है.

 इसमें मुख्य रूप से लोगों के द्वारा कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलना शामिल है.  वही सार्वजनिक जगहों पर भीड़ लगाने और प्राइवेट कंपनियों में दिए गए सुरक्षा मानकों को ना मानने जैसा कार्य भी शामिल है जिसके वजह से गिरफ्तारियां हुई हैं.

UAE residents fined for breaking coronavirus safety rules, photos of violators issued (KT2420966.JPG)

 तमाम लोगों को लीगल एक्शन के हवाले किया गया और सब पर 3000 से लेकर 50,000 AED  तक का जुर्माना लगाया गया है. और इसके साथ ही इन सारे लोगों पर कानूनी कार्यवाही भी करने का निर्देश दिया गया है.

 पब्लिक प्रॉसीक्यूशन डिपार्टमेंट ने कहा कि इन लोगों के ऊपर लीगल एक्शन लेना अति आवश्यक है ताकि भविष्य में लोग इस तरीके के गलतियों से परहेज करें और वह संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य,  व्यवसाय,  और सामाजिक  व्यवस्था के लिए रोड़ा ना बने.

GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.