सऊदी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,114 नए मामले सामने आए है। वहीं महामारी की चपेट में आने से 31लोगों लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना के मामले 309,768 हो गए है।
इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर मौजूदा आंकड़ों के बारे में रिपोर्ट पेश की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 31 वायरस से संबंधित मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,722 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि नए रिकॉर्ड के मुताबिक नए मामलों में 74 मक्का में थे, जबकि जाजन में 56 और जद्दा में 54 अन्य नए मामले सामने आए है। मंत्रालय ने यह भी खुलासा किया कि वहीं बीते 24 घंटों में 1,044 COVID-19 संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और घर वापसी कर चुके हैं।GulfHindi.com