आज शुक्रवार को सऊदी अरब ने 2591 नए कोरोनावायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए,  और इसके साथ ही 31  कोविड-19 संक्रमण से मौत होने की पुष्टि भी की.  अब  सऊदी अरब में 95748 कुल कोरोनावायरस के मामले हैं और कुल मौत की संख्या बढ़कर 642 हो गई है.  इस आंकड़े को सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज स्थानीय समयानुसार शाम के 4:00 बजे जारी किया.

इसके साथ ही सऊदी अरब में 1651 लोगों के ठीक होने की भी पुष्टि की गई है और इसके साथ ही पूरे सऊदी अरब में 70616 मामले ठीक होने के बताए गए हैं.

 

ज्यादा संक्रमण के मामले आज सऊदी अरब की राजधानी रियाद में दर्ज किए गए हैं, और उसके बाद जेडा, मक्का और हफोफ में दर्ज किए गए हैं. क्रमशः अकड़े इस प्रकार हैं  459, 254, 129 और 102.

Important: ताजा जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के जद्दा शहर में दोबारा से कर्फ्यू लगा दिया गया है और यह नया कर्फ्यू अगले 2 सप्ताह तक जारी रहेगा.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment