Entry को लेकर अधिकारियों ने दिया फैसला
सऊदी में अब कुछ ड्राइवरों को प्रवेश के पहले अनुमति लेगी और वह प्रतिबंधित समय में एंट्री नहीं कर पाएंगे। सऊदी Transport General Authority (TGA) ने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर इस बात की घोषणा की है कि रियाद में ट्रकों की एंट्री को रेगुलेट करने वाले प्लान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। अब रियाद में ट्रकों के प्रवेश के लिए advance online appointments को लागू कर दिया गया है। बताते चलें कि शहर में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
कब तक लागू रहेगी पाबंदी?
बताते चलें कि यह पाबंदी रविवार से गुरुवार सुबह 9 से रात 9 तक ट्रकों पर पाबंदी रहेगी। वहीं शुक्रवार और शनिवार शाम 5 से रात 9 बजे तक यह पाबंदी लागू रहेगी।
बुकिंग के बाद मिलेगी एंट्री
वहीं Transport General Authority ने अपने बयान में कहा है कि ट्रकों की एंट्री निश्चित समय पर pre-booking appointments के तहत की जाएगी। शहर में ट्रक के फ्लो को मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया गया है। ट्रैफिक की बढ़ती समय को कंट्रोल करने के लिए यह फैसला लिया गया है।