UAE ड्राइविंग लाइसेंस इन देशों में कर सकते हैं रिप्लेस
अगर आपके पास संयुक्त अरब अमीरात में बनाया गया ड्राइविंग लाइसेंस है तो आपके लिए खुशखबरी है। यूएई आंतरिक मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है कि करीब 25 देशों में ड्राइविंग लाइसेंस काम कर सकता है। मंत्रालय ने कहा है कि इन देशों में रहते हुए यूएई नागरिक UAE driving license रिप्लेस कर सकते हैं।
उन देशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:
- Estonia,
- Albania,
- Portugal,
- Hungary,
- Greece,
- Ukraine,
- Bulgaria,
- Slovakia,
- Slovenia,
- Serbia,
- Cyprus,
- Latvia,
- Luxembourg,
- Lithuania,
- Malta,
- Iceland,
- Montenegro,
- the United Kingdom,
- Austria,
- Denmark,
- the Netherlands,
- Poland,
- Finland
- Republic of South Korea और
- China
इन्हें भी है सुविधा
वहीं 44 ऐसे देश हैं जहां के नागरिक अपना ड्राइविंग लाइसेंस Emirati license से बदल सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी होगा। वहीं 43 ऐसे देश हैं जिनके नागरिक आसानी से अपने ही देश का ड्राइविंग लाइसेंस यूएई में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि, कुछ नियमों के पालन की जरूरत होती है जैसे कि लाइसेंस वैध रहना चाहिए। तभी यात्री अपने देश का ड्राइविंग लाइसेंस Emirati लाईसेंस से बदला जा सकता है। इसके लिए रेजिडेंस परमिट वैध होना चाहिए। आपका national license वैध और परमानेंट होना चाहिए। उम्र भी मानकों के आधार पर होनी चाहिए। मेडिकल टेस्ट पास होना चाहिए।