मंत्रालय ने एक बड़ी खबर सुनाई है
सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने एक बड़ी खबर सुनाई है। मंत्रालय ने बताया है कि मक्का के Grand Mosque और मदीना के Prophet’s Mosque में प्रेयर के लिए परमिट करने की जरूरत नहीं है। यानी कि अब मक्का में Masjid Al-Haram और मदीना के Masjid Al-Nabawi में प्रेयर के लिए परमिट की जरूरत नहीं है।
यह बताया गया है कि उमराह और Rawdah Al-Sharifa में प्रेयर के लिए परमिट की जरूरत होगी जिसे Eatmarna और Tawakkalna एप्प के जरिए जारी किया जाएगा। वहीं Tawakkalna एप्प में इम्यून स्टेटस होना भी जरूरी है।
आंतरिक मंत्रालय ने कोरोना वायरस से जुड़े नियमों में बदलाव की बात कही है
अभी फिलहाल सऊदी में आंतरिक मंत्रालय ने कोरोना वायरस से जुड़े नियमों में बदलाव की बात कही है। इसमें कई छूट भी दी गई है। सामाजिक दूरी और मास्क लगाने जैसे नियमों में बदलाव की बात कही गई है। यहां Institutional या Home quarantine को भी हटा लिया गया है।