हादसों को कम करने के लिए नियमों का पालन करना आवश्यक है
यातायात हादसों को कम करने के लिए नियमों का पालन करना आवश्यक है। जो भी ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ जुर्माने और जेल की सजा तय है। इसके अलावा जान जाने का भी खतरा रहता है। दुबई पुलिस ने बताया है कि पिछले साल मोटरसाइकिल से 253 रोड एक्सीडेंट में 22 लोगों ने अपनी जान गवां दी है।
वहीं जनवरी और फरवरी में ही 46 हादसे हो गए। इस कारण तीन लोगों की जान गई और 47 लोग घायल हुए हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि ज्यादातर मामलों में डिलीवरी करने वाले लोगों को इस बात की सिख देना जरुरी है।
वाहनों के बीच प्रयाप्त दूरी न रखना भी एक कारण है
Brigadier Saif Muhair Al Mazroui, director of the General Department of Traffic का कहना है कि इस तरह के हादसे ज्यादातर यातायात उल्लंघन के मामले में होते हैं। वहीं ट्रैफिक साइन और यातायात नियमों के बीच प्रयाप्त दूरी न रखना भी एक कारण है।