अपने घर संपर्क नहीं कर पा रहे हैं हज यात्री
सऊदी जाने वाले भारतीय हज यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें जारी किए गए सिम कार्ड उन्हें चलाना नहीं आ रहा है जिसके कारण वह संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।
सऊदी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा भारतीय हज कमिटी को प्रदान किए गए सिम कार्ड के बारे में हज यात्रियों को खबर नहीं है। इसके अलावा उन्हें उस सिम कार्ड को एक्टिवेट करने भी नहीं आता है।
सिम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए जरूरी है बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन
CITC, कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कमीशन ने कहा है कि इसके लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की जरूरत होगी जिसके बाद ही सिम कार्ड काम करेगा।
एडवांस तकनीक के इस जमाने में भी अगर तीर्थ यात्रियों को इस तरह की समस्या आ रही है तो उन्हें जागरूक करने की जरूरत है।
मक्का के अलग अलग इलाकों में कियोस्क लगाकर किया जा रहा है जागरूक
मक्का के आस पास कियोस्क लगाकर हज यात्रियों को सिम कार्ड के बारे में जानकारी दी जा रही है और उन्हें जागरूक किया जा रहा है।