जल्द ही करा लेना चाहिए पंजीकरण
गुरुवार को Ministry of Awqaf and Islamic Affairs ने कहा है कि हज के लिए इच्छुक यात्रियों को तुरंत ही पंजीकरण करना चाहिए। मंत्रालय के अनुसार हज के लिए पंजीकरण की आखिरी डेट 28 तारीख तय की गई है। इसके बाद यात्री हज के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार को जल्द ही पंजीकरण करा लेना चाहिए।
जिन्होंने पहले हज नहीं किया है उन्हें दी जाएगी तरजीह
बताते चलें कि मंत्रालय के Information Department के डायरेक्टर Dr. Ahmed Al-Otaibi ने अपने बयान में कहा है कि Hajj and Umrah Office Department को उन लोगों को प्राथमिकता देगा जिन्होंने पहले हज नहीं किया है।
हज यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं
हज यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें हर तरह की सुविधा मिले इसके लिए नई तकनीक की भी मदद ली जा रही है। 28 फरवरी तक पंजीकरण जारी रहेगा। इसके बाद मंत्रालय के वेबसाइट पर हज के लिए पंजीकरण नहीं किया जाएगा।