नए तरह के बिजनेस वीजा की घोषणा की गई
SAUDI में एक नए तरह का वीजा की शुरुवात की गई है। इससे बिजनेस करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। यात्रा के दौरान उन्हें कई तरह की सेवाओं का लाभ दिया जाएगा। सऊदी ने visiting investor नामक electronic business visitor visa की सुविधा दी है।
इस वीजा की मदद से दुनियाभर के इन्वेस्टर आसानी से सऊदी में प्रवेश पा सकेंगे और देश की इन्वेस्टमेंट अवसरों का लाभ उठा सकेंगे। इस वीजा को Ministry of Investment और विदेश मामलों के मंत्रालय के द्वारा घोषणा किया गया है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
Unified National Platform की ऑनलाइन प्रक्रिया की मदद से वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के बाद जल्द ही investor का visa दे दिया जायेगा।
कैसे मिलेगा वीजा?
आवेदनकर्ता को यह वीजा ईमेल के जरिए ऑनलाइन भेज दिया जायेगा। इस वीजा का लाभ कई देशों के इन्वेस्टर उठा पाएंगे।
क्यों उठाया गया है यह कदम?
बताते चलें कि सऊदी सरकार विजन 2030 के तहत काम कर रहा है जिसके अनुसार तेल पर निर्भरता को कम करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए बिजनेस क्षेत्रों में दुनियाभर के निवेशकों को निवेश करने का ऑफर दिया जा रहा है और उनके लिए चीजों को आसान किया जा रहा है।