Suzlon Energy के शेयर ने आज अपना कारोबार ₹14 पर बंद किया। इस कंपनी के शेयर कल 13.35 रुपए पर बंद हुए थे। भारी गिरावट के बीच कल सुजलॉन कंपनी के शेयरधारकों के बीच कोहराम मचा रहा। मार्केट बंद होने से पहले कंपनी ने आज अपने निवेशकों को दोबारा से लगभग 4.87% का मुनाफा उपलब्ध कराया।
आगे और खरीदना है या छोड़ देना है इस कंपनी को ?
अगर आप शॉर्ट टर्म निवेशक है तो विशेषज्ञों के अनुसार इस कंपनी को छोड़ सकते हैं। सुजलॉन के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं और इसके पीछे का कारण सुजलॉन को मिल रहे नए आर्डर तथा सुधर रहे बैलेंस शीट को लेकर है।
कंपनी में लंबे समय से निवेश किए हुए लोग इन उतार-चढ़ाव में अपना प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं जिसके वजह से कई बार शेयर मुनाफावसूली का शिकार हो रहा है। कल की बात करें तो सुजलॉन के शेयर कर प्रतिशत तक टूट गए थे।
लंबे समय में कैसा रहेगा यह शेयर ?
सुजलॉन के शेयर की बात करें तो यह कल के जमाने के जरूरत की कंपनी के शेयर हैं। कंपनी नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों के ऊपर बिजली बनाने का कार्य करती हैं। कंपनी पवन चक्की लगाती हैं और उससे बिजली उत्पादन करती हैं।
दुनियाभर में कार्बन न्यूट्रलाइजेशन को लेकर चल रहे निर्णय को अगर गौर से देखें तो इसका सीधा फायदा सुजलॉन जैसे कंपनियों को मिलने वाला है। मौजूदा समय में कंपनी का जितना बड़ा काम है उसके हिसाब से इसके शेयर मूल्य ना के बराबर है।
भविष्य में अगर कंपनी के प्रोजेक्ट अच्छे तरीके से आगे बढ़ते रहें तो सुजलॉन लंबे समय में बहुत अच्छा प्रॉफिट दे सकता है। यहां ध्यान में रखने वाली बातें हैं कि सुजलॉन की रेवेन्यू घटने के बावजूद प्रॉफिट बड़ी है और इसका सीधा कारण कंपनी का ऑपरेटिंग खर्च कम करना है।
लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी लंबे समय में मार्केट का घोड़ा तब बन पाएगी जब कंपनी को मिल रहे नए प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सुजलॉन को आसानी से फंड मुहैया हो सके जो कि मौजूदा बैलेंस शीट को देखने से बहुत ज्यादा स्टेबल नहीं लगता है।