सऊदी अरब किंग सलमान बिन की तबियत अचानक देर रात बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात की जानकारी सऊदी की एक लोकल वेबसाइट ने ट्वीट कर दी है। बता दे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बकौल वेबसाइट सोमवार को सऊदी अरब के 84 साल के शासक, किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज(King Salman bin Abdulaziz) को राजधानी रियाद में किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Saudi King Salman admitted to hospital for medical checkup https://t.co/EXELpLVEX4
— Khaleej Times (@khaleejtimes) July 20, 2020
पित्ताशय की सूजन के कारण कराया भर्ती
गौरतलब है कि सऊदी अरब के किंग सलमान बिन जिन्होंने 2015 तक दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक और करीबी सहयोगी अमेरिक पर शासन किया है, उन्हें पित्ताशय की सूजन(inflammation of the gallbladder) के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल उनको लेकर और अधिक जानकारी नहीं दी गई है। किंग सलमान बिन ने किंग बनने से पहले जून 2012 से सऊदी क्राउन प्रिंस और डिप्टी प्रीमियर के रूप में ढाई साल से अधिक समय बिताया है। उन्होंने 50 से अधिक सालों तक रियाद क्षेत्र के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया है।GulfHindi.com