सऊदी अथॉरिटी ने बड़ी मात्रा में इन्स्पेक्शन प्रोग्राम चलाया, बार्बर शाप की जांच की गई. सऊदी अरब के लोकल अथॉरिटी ने जेद्दा सिटी में 130 दुकानों को कानून पालन नहीं करने के जुर्म में दुकान बंद कर आया जिसमें 41 मुख्य रूप से नाई की दुकान थी.
यह सारे दुकान सऊदी अरब के द्वारा बनाए गए लॉकडाउन के बाद के गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे.
सऊदी अरब में सामान्य जीवन के लिए कर्फ्यू को हटा दिया गया है लेकिन इसके साथ ही कुछ कड़े गाइडलाइन भी जारी किए गए ताकि सब की सेहत का ख्याल रखा जा सके और संक्रमण रोका जा सके. सऊदी अरब ने सारी चीजों में ढील दे दी है लेकिन अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा और उमरा यात्रा के ऊपर प्रतिबंध जारी रखा है इसके साथ ही 50 लोगों के समूह इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध जारी है.GulfHindi.com