वाहन चालकों के लिए जारी किया गया अलर्ट
सऊदी में वाहन चालकों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि उन्हें हर सीजन की शुरुआत के साथ कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए। मंगलवार Dhul Hijjah 5 यानि कि 11 जून से पवित्र स्थलों पर बिना लाइसेंस वाले वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस नियम का पालन सभी वाहन चालकों को करना होगा।
कब तक लागू रहेगी यह पाबंदी?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह पाबंदी मंगलवार Dhul Hijjah 5 यानि कि 11 जून से शुरू होगी और Dhul Hijjah 13 यानी कि 19 जून तक चलेगी।
बिना परमिट वाले तीर्थ यात्रियों को ट्रांसपोर्ट करना है कानूनन अपराध
अधिकारियों के द्वारा यह साफ-साफ कहा गया है कि बिना परमिट वाले तीर्थ यात्री को ट्रांसपोर्ट कर रहे वाहन चालकों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि यह कानूनन अपराध है, पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आरोपी पर 6 महीने तक की जेल और 50,000 riyals तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। बिन पेपर वर्क के मक्का में एंट्री की कोशिश करते आरोपी पर 10,000 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा।