खुले में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियम
इस भयंकर गर्मी में डायरेक्ट सनलाइट में काम करना किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। खाड़ी देशों में इस सीजन के दौरान खुले में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए नियम भी तय किए गए हैं। भीषण गर्मी में खुले में काम कर रहे कर्मचारी की तबीयत खराब होने की संभावना होती है साथ ही इस मौसम में काम करना जानलेवा भी साबित हो सकता है।
कर्मचारियों को इस दौरान हीट वेव से बचाने के लिए वर्क बैन नियम लागू किया गया है। इस नियम के अनुसार कर्मचारियों को दोपहर में डायरेक्ट सनलाइट के अंदर काम करने पर पाबंदी होती है।
कब से कब तक लागू रहेगा यह नियम?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह नियम शनिवार 15 जून 2024 से लेकर 15 सितंबर 2024 तक रहेगा। इस दौरान प्राइवेट सेक्टर संस्थाओं के कर्मचारी जिन्हें डायरेक्ट सनलाइट में काम करना पड़ता है उन्हें 12 PM से लेकर 3 PM तक काम करने की मनाही होगी। सभी को इन नियमों का पालन जरूरी होगा। नियम के उल्लंघन पर इसकी शिकायत 19911 पर कर सकते हैं।