सऊदी यात्री के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्रॉड
नई दिल्ली के Indira Gandhi International Airport पर एक सऊदी यात्री के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित से SAR19,000 ले लिए और उसका सामान भी ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी नकली कस्टम अधिकारी बनकर पीड़ित को एक कार से एयरपोर्ट से दूसरे स्थान पर ले गए।
रास्ते में पीड़ित के साथ करने लगें बदसलूकी
इसी बीच आरोपियों ने रास्ते में पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी और SAR19,000 समेत उसका सारा सामान लेकर भाग गए। एफआईआर के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित Mohammad Suleman सऊदी में पिछले 2 सालों से रह रहे हैं।
रविवार को वह रियाद से भारत दिल्ली एयरपोर्ट पर आए थे। सोमवार को 3.30am में फ्लाइट लैंड की। तभी कुछ लोग कस्टमर अधिकारी बनकर आए और उसका पासपोर्ट ले लिया। उसे Mahipalpur लेकर गए और उसका सारा सामान लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि सारा सामान सरकार को चला जाएगा और अपने सीनियर अधिकारी के साथ आकर इस मामले को सुलझाएंगे।
इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।