तीर्थ यात्रियों के लिए दी जा रही है सारी सुविधा
Saudi Ministry of Hajj and Umrah (MOHU) की तरफ से तीर्थ यात्रियों के लिए वह सारी सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है जिनसे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। तीर्थ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया आसान की गई है। मंत्रालय में सभी के साथियों से अपील की है कि उन्हें अपना पंजीकरण मान्यता प्राप्त वेबसाइट से ही कराना चाहिए।
यहां से किया जा सकता है वीजा के लिए पंजीकरण
घरेलू तीर्थ तीर्थयात्री The Ministry of Hajj and Umrah’s website – LocalHaj.Haj.Gov.Sa और ‘Nusuk’ application से पंजीकरण कर सकते हैं।
यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के तीर्थयात्रियों के लिए ‘Nusuk Hajj’ platform – Hajj.Nusuk.Sa के इस्तेमाल की सलाह दी गई है। वहीं इस्लामिक देशों के लिए Hajj affairs offices में पंजीकरण किया जायेगा।
Hajj visa category के द्वारा जारी किया गया होना चाहिए वीजा
इसके अलावा तीर्थ यात्रियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि उनका वीजा Hajj visa category के द्वारा जारी किया गया हो। ऐसा न होने पर उन्हें है की इजाजत नहीं दी जाएगी। Visit visa, Tourist visa, Work visa, Transit visa या किसी भी दूसरे वीजा पर काम करने की इजाजत नहीं होगी।
Muslims from outside the Kingdom, wishing to perform #Hajj_1444, can only come with a Hajj visa.#Proclaim_to_the_People#Makkah_and_Madinah_Eagerly_Await_You pic.twitter.com/ove0jHYVo2
— Ministry of Hajj and Umrah (@MoHU_En) May 28, 2023
Muslims from outside the Kingdom, wishing to perform #Hajj_1444, can only come with a Hajj visa.#Proclaim_to_the_People#Makkah_and_Madinah_Eagerly_Await_You pic.twitter.com/ove0jHYVo2
— Ministry of Hajj and Umrah (@MoHU_En) May 28, 2023