सऊदी में वीजा को लेकर नियमों में किया गया बदलाव

सऊदी में VISA को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि आवागमन करने वाले लोगों के लिए कई तरह के नियमों में बदलाव किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर आप सऊदी में यात्रा कर रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा वरना वीजा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

12 देशों पर पड़ेगा असर

देश के General Authority of Civil Aviation (GACA) ने कहा है कि Turkey, Pakistan, Lebanon समेत कई देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियम के मुताबिक इन देशों से आने वाले यात्रियों को अपने पासपोर्ट पर वीजा स्टीकर की जरूरत नहीं है।

देश की civil aviation authority, GACA के द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि सऊदी वीजा स्टीकर को प्रिंटेड e-visa के साथ बदल दिया जाएगा जिसपर एक QR कोड भी होगा। इस कोड पर यात्री से जुड़ी सभी तरह की जानकारी उपलब्ध रहेगी। labour, visit या residency visas के लिए यह नियम लागू होगा।

देशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

Pakistan
Yemen
Sudan
Uganda
Lebanon
Nepal
Turkey
Sri Lanka
Kenya
Morocco
Thailand
Vietnam

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at [email protected] with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.