सऊदी में निवासियों के लिए पासपोर्ट सेवाओं को आसान बनाने के लिए नया फैसला लिया गया है। दरअसल Saudi Data and Artificial Intelligence Authority (SDAIA) और Saudi Passports (Jawazat) के डायरेक्टर जनरल के मिलकर Absher प्लेटफॉर्म पर नया सर्विस लॉन्च किया है। प्लेटफार्म के जरिए पासपोर्ट सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है।
Absher प्लेटफॉर्म पर कौन सी नई ई सेवाओं को लॉन्च किया गया है?
बताते चलें कि Absher प्लेटफॉर्म पर डिपेंडेंट्स को एड करने की सेवा को जोड़ा गया है। सऊदी नागरिक के माता का रेजिडेंट आईडी भी रिन्यू किया जा सकता है। साथ ही प्लेटफार्म की मदद से exit और re-entry visas को कैंसिल किया जा सकता है।
इसकी मदद से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पहल को बेहतर किया जा रहा है। सेवाओं को बेहतर और उच्च दर्जे का बनाया जा रहा है। वहीं इस प्रोजेक्ट की मदद से इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन को भी बेहतर किया जा रहा है।