इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के द्वारा किया जायेगा रेंट का भुगतान
अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने से सऊदी में इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म की मदद से रेंट का भुगतान किया जाएगा। कहा गया है कि real-estate rental market में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। Real Estate General Authority के प्रवक्ता Tayseer Al Mufarrej का कहना है कि यह नियम जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।
बताते चलें कि अधिकारी के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जनवरी से Ejar platform की मदद से ही रेंट स्वीकार किए जाएंगे।
नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लघंन करता है तो real-estate system से उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए उसे सुरक्षा एजेंसियों के पास भेज दिया जाएगा। सऊदी में अब कई सेवाओं को डिजिटलाइज किया जा रहा है। इससे लोगों को भुगतान में आसानी हो रही है।